
देहरादून। शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के 16 व प्रांतीय पुलिस सेवा के आठ अधिकारियों के कार्य में फेरबदल कर दिया हैं। इनमें कई जिलों के एसएसपी भी बदले गए हैं।
जिन जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वह पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं उनमें पौड़ी , उत्तरकाशी, चमोली और नैनीताल जिले शामिल है। इसके अतिरिक्त पूर्व में कार्यवाहक डीजीपी रहे अभिनव कुमार एक बार फिर से प्रमुख भूमिका में दिखेंगे। उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है। वह अपर महानिदेशक कारागार का दायित्व भी देखते रहेंगे।
तबादले की सूची देखें।






