
सोमवार को रंजन ने वन मुख्यालय में संभाला हॉफ का चार्ज
देहरादून।
उत्तराखंड वन विभाग के नए हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स (HOFF) के रूप में 1993 बैच के भारतीय वन सेवा अधिकारी रंजन कुमार मिश्रा ने सोमवार को विभागीय मुख्यालय में अपना कार्यभार संभाला। चार्ज संभालने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राज्य में वन संरक्षण को मजबूत करना, जंगलों में लगने वाली आग पर प्रभावी नियंत्रण और मानव–वन्यजीव संघर्ष को कम करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने सभी डीएफओ और रेंजर्स को निर्देश दिए कि हर महीने एक दिन ‘प्रभागीय दिवस’ आयोजित किया जाए, ताकि आम जनता, स्थानीय समुदायों और वन विभाग के बीच संवाद और समन्वय को और बेहतर बनाया जा सके।




