
राष्ट्रपति आशियाना में एक एंफीथिएटर का करेंगी उद्घाटन
20 जून को अपने जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रपति आशियाना में ही राष्ट्रपति
राजभवन में नैनीताल के 125 वर्ष पूरे होने पर डाक टिकट भी जारी करेंगी राष्ट्रपति
21जून को योग दिवस कार्यक्रम में भी करेंगे शिरकत करेंगे राष्ट्रपति
देहरादून।
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के उत्तराखण्ड आगमन पर गुरुवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट में राज्यपाल लेफ़्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।
गौरतलब है कि
आज से तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू।
आज शाम राष्ट्रपति देहरादून में राष्ट्रपति आशियाना में एक एंफीथिएटर का उद्घाटन करेंगी।
20 जून को अपने जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रपति आशियाना में ही रहेंगी राष्ट्रपति, आम जनता के लिए भी खोला जाएगा राष्ट्रपति आशियाना।
20 जून को ही राष्ट्रपति तपोवन का उद्घाटन और राष्ट्रपति उद्यान का भी शिलान्यास करेंगी राष्ट्रपति ।
इसके साथ ही 20 जून को राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान का भी दौरा करेंगी राष्ट्रपति ।
वहीं अपने जन्मदिन के मौके पर राजभवन में नैनीताल के 125 वर्ष पूरे होने पर एक डाक टिकट भी जारी करेंगी राष्ट्रपति ।
वहीं 21 जून को वह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देहरादून में योग दिवस के कार्यक्रम में भी शामिल होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ।
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर देहरादून में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस दौरान देहरादून में ट्रैफिक को भी डाइवर्ट किया गया है।
आज शाम 4 बजे विशेष विमान से देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर
राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, डॉ धन सिंह रावत, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने भी राष्ट्रपति का स्वागत किया |